स्वच्छ सुंदर शौचालय (swachchh sundar shauchalay प्रतियोगिता के लिए 25 तक करें आवेदन

पिथौरागढ़। केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम सभा में ‘स्वच्छ सुंदर शौचालय’ (swachchh sundar shauchalay) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। परियोजना अधिकारी स्वजल…

swachchh sundar shauchalay

पिथौरागढ़। केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम सभा में ‘स्वच्छ सुंदर शौचालय’ (swachchh sundar shauchalay) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। परियोजना अधिकारी स्वजल डीडी पंत ने यह जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ जिले के सभी ग्रामवासियों से प्रतियोगिता में भागीदारी की अपील की है।

मुनस्यारी (munsyari)- विकलांग नाबालिग से दुराचार का आरोपी पुलिस ने धरा

इसके लिए ग्रामीणों को अपने-अपने शौचालय में स्वच्छता से संबंधित चित्र और स्वच्छता संदेश की पेंटिंग कराकर उसका फोटो सहित विवरण संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में आगामी 25 जनवरी तक जमा कराना है। उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे सुंदर स्वच्छ शौचालय को ग्राम, विकासखंड, जनपद तथा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिलाने के लिए उसका विवरण भेजा जाएगा।

पिथौरागढ़ – स्मैक (smack) की सप्लाई करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/