बाराबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट पर जाजरदेवल का कब्जा

पिथौरागढ़। बाराबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को देवलथल के पीपलचैड़ मैदान में खेला गया। देवलथल और जाजरदेवल की टीम के बीच खेले गए इस…

vijeta team ko trophy pradan karte mukhya atithi

पिथौरागढ़। बाराबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को देवलथल के पीपलचैड़ मैदान में खेला गया। देवलथल और जाजरदेवल की टीम के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए जाजरदेवल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए देवलथल की टीम सिर्फ 97 रन ही बना सकी और जाजरदेवल की टीम ने 49 रन से मुकाबला जीत लिया।

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तपन रावत थे। इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर लुंठी, मदन माहरा, पवन चंद, शिक्षाविद भगवान सिंह नेगी, युवराज सामन्त, सुरेन्द्र सिंह बसेड़ा, गोकुल कुमार, विनोद देउपा, आदि मौजूद थे। टूर्नामेंट के समापन पर कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र भट्ट ने किया।