Breaking- ट्रांसजेंडरों को मिलेगा कोविड काल में गुजारा भत्ता, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

अल्मोड़ा, 25 मई 2021 कोविड-19 (Corona) महामारी के कारण देश में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। और सरकार देश और नागरिकों की मदद के…

breaking uttarakhand uttarakhand me rashan ki dukane lkhone par naya nirnay

अल्मोड़ा, 25 मई 2021

कोविड-19 (Corona) महामारी के कारण देश में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। और सरकार देश और नागरिकों की मदद के लिए समय-समय पर मदद मुहैया करा रही है। देश में कई वर्गो के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा गया है। समाज में उपेक्षित दृष्टि से देखे जाने वाले ट्रांसजेंडरों का हाल भी इससे जुदा नही है।

अबर सरकार ने ट्रांसजेंडरों को कोविड काल में आजीविका चलाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए 1,500 रुपये का गुजारा भत्ता देने का ऐलान किया है। पिछले वर्ष भी सरकार ने ट्रांसजेंडरों को वित्तीय सहायता और राशन किट उपलब्ध कराई थी और 7000 लोगों की सहायता दी गई थी और इस सहायता देने में 98.50 लाख रुपये खर्च हुए थे।

यह भी पढ़े….

Breaking- अब यलो फंगस (Yellow Fungus) का मामला आया सामने

स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी (Dhauladevi) में आक्सीजन प्लान्ट का विधायक कुंजवाल द्वारा हुआ शिलान्यास

ट्रांसजेंडरो को मिलेगा निर्वाह भत्ता

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ट्रांसजेंडरो की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए 1,500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने ​का ऐलान किया है। ट्रांसजेंडरो के लिए काम कर रहे एनजीओ और समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) को सरकार के इस कदम की जानकारी देने के लिये जागरूकता अभिया चलाने को कहा गया है। ट्रांसजेंडरो ने कोविड काल में हो रही आर्थिक दिक्कतों के कारण सरकार से सहायता की मांग की थी।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ट्रांसजेंडरो को दी जा रही इस मदद को पाने के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और इस बारे में एक गूगल फार्म जारी कर दिया है। मदद के इच्छुक ट्रांसजेंडर इस लिंक https://forms.gle/H3BcREPCy3nG6TpH7 पर आवेदन कर सकते है। यह आवेदन राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। इस गूगल डाक्स के लिंक से भी आवेदन किया जा सकता है।


https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSec0eOBnsc_wkEjzySOf13dCWjaBbM8JqeIbIb5iPdjcuewLA/viewform

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos