Uttarakhand- आज कोरोना संक्रमण से 95 की मौत, जानें राज्य का पूरा हाल

देहरादून। 24 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 2071 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 95 कोरोना…

corona

देहरादून। 24 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 2071 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 95 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 7051 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 49579 हो गई है।

आज अल्मोड़ा में 82, चंपावत में 42, बागेश्वर में 32, देहरादून में 423, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, पौड़ी 164, टिहरी 48, उधम सिंह नगर 355, चमोली 175, पिथौरागढ़ 64 और उत्तरकाशी में 85 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।