Breaking- अब यलो फंगस (Yellow Fungus) का मामला आया सामने

कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक ब्लैक फंगस तथा वाइट फंगस के मामले सामने आ रहे थे, इसी बीच दिल्ली एनसीआर से एक बड़ी खबर…

रामनगर

कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक ब्लैक फंगस तथा वाइट फंगस के मामले सामने आ रहे थे, इसी बीच दिल्ली एनसीआर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजियाबाद में आज एक 45 वर्षीय मरीज में यलो फंगस (Yellow Fungus) का मामला सामने आया है जिसकी सूचना डॉक्टर बीपी त्यागी द्वारा दी गई है।

67 वर्ष की हुई एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल (Bachendri pal), पढ़ें संघर्ष की कहानी

जानकारी के अनुसार यलो फंगस से पीड़ित यह प्रथम मरीज गाजियाबाद में ENT सर्जन डॉ बृजपाल त्यागी हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा था। बताया जा रहा है कि यलो फंगस सरीसृप प्राणियों जैसे- छिपकली आदि में पाया जाता हैै मानव में संक्रमण का यह पहला मामला माना जा रहा है। इस बीमारी को म्यूकर स्पेक्टिक्स कहा जाता है।

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग— ​फिर बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, अब इस समय से खुलेगी दुकाने