Almora- बाँलीवुड अभिनेता इशान खट्टर(Bollywood actor Ishan Khattar) ने अल्मोड़ा में लगाई कोविड वैक्सीन

अल्मोड़ा जनपद में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है । जाने-माने अभिनेता इशान खट्टर (Bollywood actor Ishan Khattar)ने अल्मोड़ा में वैक्सीन लगाई।

IMG 20210523 WA0055

अल्मोड़ा जनपद में चल रहे  कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है । जाने-माने अभिनेता इशान खट्टर (Bollywood actor Ishan Khattar)ने अल्मोड़ा में वैक्सीन लगाई।

यहां देखें संबंधित वीडियो

Almora- कोविड वैक्सीन लगाने के बाद बोले बाँलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर@uttranews

अल्मोड़ा 23 मई 2021- अल्मोड़ा जनपद में चल रहे  कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है । जाने-माने अभिनेता इशान खट्टर (Bollywood actor Ishan Khattar)ने अल्मोड़ा में वैक्सीन लगाई।

Bollywood actor Ishan Khattar

उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने अनुभव साझा किए हैं।

अभिनेता खट्टर (Bollywood actor Ishan Khattar)ने राजकीय होटल मैनेजमेंट में टीका लगाया उन्होंने इसके लिए 20 मई को अपॉइंटमेंट लिया था ।

Bageshwar- यहां पीपीई किट पहन कोविड वार्ड में पहुंचे सीएम तीरथ@uttranews

अपना अनुभव साझा करते हुए श्री खट्टर ने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है अल्मोड़ा में उन्होंने वेक्सीन ली। उन्होंने बताया कि टीकाकरण साइट पर पूरे प्रोटोकॉल व साफ सफाई आदि देखकर काफी खुश थे।

Almora के इस जंगल में दिखा राष्ट्रीय पक्षी मोर@uttranews

Bollywood actor Ishan Khattar ने जनपद अल्मोड़ा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण की व्यवस्थाओं को खूब सराहा। उन्होंने सभी लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाने की अपील की। वही उनकी माता अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने भी 20 मई को अल्मोड़ा में अपना टीकाकरण करवाया। उन्होंने भी जनपद के टीकाकरण की व्यवस्थाओं को सराहा।

Pithoragarh- लिपुलेख मार्ग पर जेसीबी पर गिरा मलबा, तीन लोगों की मौत

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने इशान खट्टर व नीलिमा अज़ीम के द्वारा की गई सराहना के लिए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और आगे भी इसी मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की है।

Bageshwar- पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमितों से मिले मुख्यमंत्री, अधिकारियों के साथ भी की समीक्षा बैठक

उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें