पिथौरागढ़ सहयोगी, 22 मई 2021
खनन विभाग की ओर से Pithoragarh जिले के विभिन्न खनन क्षेत्रों के नजदीकी गांवों में पट्टेधारकों के सहयोग से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जन सामान्य को मास्क, सैनेटाइजर और जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है।
खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को जनपद के ग्राम राई गड़स्यारी में बेरीनाग सोपस्टोन पट्टेधारक ललित मोहन पेटशाली, ग्राम बालाकोट पिथौरागढ़ में स्टोन क्रशर स्वामी हरीश जोशी, ग्राम मोरी में शैलेन्द्र सिंह रेखोला, ग्राम मोरी, बंगापानी, ग्राम बुसेल, तिमाड़ी, गणाई में हिम्मत सिंह, ग्राम भैंसखाल, नाचनी, मुनस्यारी में खुशाल सिंह शाही रिवर ट्रेनिंग अनुज्ञाधारकों तथा ग्राम साइपोलो व लिलम में एबीसीआई कम्पनी, BRO, खनन अनुज्ञाधारक व स्टोन क्रशर मालिकों ने स्थानीय ग्रामीणों व मजदूरों को खाद्य सामग्री, सैनेटाइजर, मास्क और सेनिटाइजेशन का कार्य किया।
यह भी पढ़े….
Pithoragarh- खाली सिलेंडर की गाड़ी भेजने को लेकर कांग्रेस ने जताया रोष
Pithoragarh- मुश्किल वक्त में दादी-पोती का सहारा बनी पुलिस
खान अधिकारी ने जिले के अन्य खनन पट्टेधारकों से भी अपील है कि इस महामारी में सभी सहयोग करें जिससे जनपद जल्द कोरोना मुक्त हो सके।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos