Almora के भुवन को है आपकी मदद की दरकार,हल्द्वानी अस्पताल में लड़ रहे है जिंदगी की जंग

दरकार

IMG 20210522 WA00032 1

Almora ​का एक युवक भुवन इस समय जिंदगी की जंग लड़ रहा है। भुवन चंद्र जोशी पुत्र स्व0 चंद्रदत्त जोशी को ब्रेन हैमरेज होने के कारण हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और आज उनके कुछ टेस्ट होने है जिसके बाद आपरेशन होगा। डाक्टरों ने उनके आपरेशन का खर्च 4 से 5 लाख रूपये के बीच बताया है।


आइये अपनी स्थिति के अनुसार सहयोग कर हम सभी भुवन के परिवार की खुशियों को बचाने के लिये आगे आये।

उत्तरा न्यूज सभी से अपील करता है कि भुवन की जिंदगी बचाने के लिये जितना हो सकता है सहयोग करे जिससे भुवन के परिवार पर आया संकट टल सके। और इस लिंक को अपने परिचितों को भी शेयर करें जिससे भुवन की जान बचाई जा सके।


सहयोग करने के लिए भुवन के भांजे ललित मोहन पाठक के एकाउंट में धनराशि जमा कर सकते है।

Account Number 10861489712
Account Holders Name
Lalit Mohan Pathak Bank Name & Address SBI Almora IFSC code SBIN0000605