Corona Update— बेतालघाट में 60 नये पॉजिटिव केस

बेतालघाट/गरमपानी, 20 मई 2021 हिमानी बोहरा बेतालघाट ब्लॉक में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। विगत दिवस बुधवार को…

corona

बेतालघाट/गरमपानी, 20 मई 2021

हिमानी बोहरा

बेतालघाट ब्लॉक में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। विगत दिवस बुधवार को जहां 40 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वही गुरूवार यानि आज 20 मई को 60 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।


उप जिलाधिकारी कोश्या कुटौली विनोद कुमार ने बताया कि गुरूवार को हल्सौ में 32, गरमपानी में 11, तल्ली सेठी में 7 , तिवारी गांव में 3 और सुखा गांव में 7 लोगों के सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।