Almora- तेज बारिश (heavy rain)से कारागार के समीप टूटी दिवार, सड़क की ओर बहा मलबा

अल्मोड़ा नगर में एलआरसाह मार्ग में स्थित जिला कारागार के समीप की दीवार तेज बारिश (heavy rain)के चलते ढ़ह जाने की सूचना है ‌।

IMG 20210520 WA0027 1

अल्मोड़ा नगर में एलआरसाह मार्ग में स्थित जिला कारागार के समीप की दीवार तेज बारिश (heavy rain)के चलते ढ़ह जाने की सूचना है ‌।

अल्मोड़ा, 20 मई 2021- अल्मोड़ा नगर में एलआरसाह मार्ग में स्थित जिला कारागार के समीप की दीवार तेज बारिश (heavy rain))के चलते ढ़ह जाने की सूचना है ‌।

Uttrakhand- उपनल(UPNL) कर्मियों को बड़ी राहत, हड़ताल अवधि का मिलेगा मानदेय

heavy rain

आस पास घनी आबादी और संकरी सड़क की ओर दीवार का मलबा बहने लगा, लोगों ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में सूचना दे दी है।

लोगों का कहना है कि संभवत कोई पिट भी मलबे और गाद के बहाव की चपेट में आ गया हो, आस पास घनी आबादी और संकरी सड़क होने के कारण लोगों को मलबे के घरों में घुसने की चिंता सताने लगी है।

Almora- तेज बारिश (heavy rain)से कारागार के समीप टूटी दिवार, सड़क की ओर बहा मलबा

heavy rain

इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। और वहां से एक जेसीबी भिजवा दी गई है।

Almora- चौखुटिया तहसील में अतिवृष्टि से लोग आए दहशत में@Uttra news


स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश (heavy rain))होने से नुकसान हो रहा है। जेल सड़क के पास जेल की तरफ से मलुवा आने से पास के मकानों को खतरा हुआ।

Nainital- कैंची धाम में अतिवृष्टि से दहशत में आए लोग@Uttra news

आस पास रहने वाली जागरुक जनता ने बिना देरी किये हुए लोक निर्माण विभाग को सूचित किया और खुद ही बेलचा और गैंटी लेकर सड़क साफ करने लगे।
लोक निर्माण विभाग की जे सी बी पहुंचने पर स्थानीयों ने राहत की सांस ली। जेल की दीवार के पास पिट होने की वजह से भी यह दीवार भरभराकर गिर गयी। जहां पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

उत्तरा न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें