Uttarakhand- उत्तराखंड में आज 80 मौतें, 3658 नये लोगों में कोरोना संक्रमण

देहरादून। 20 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 3658 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 80 कोरोना…

Corona

देहरादून। 20 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 3658 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 80 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 8006 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

उत्तराखंड में अब तक कुल 303940 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 5484 लोगों की मौत हुई है। अभी 14594 जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में 68643 एक्टिव केस चल रहे हैं।

today corona

आज अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चंपावत में 93, देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी गढ़वाल में 315, उधम सिंह नगर में 503 तथा उत्तरकाशी मे 71 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ।