कोरोना (Corona) से जंग : कल से एक माह तक चलेगा जागरूकता अभियान

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 मई 2021- कोरोना (Corona) संक्रमण के दौरान समाज में एक सकारात्मक वातावरण बनाने के साथ ही जन जागरूकता के लिए जनपद में…

Corona

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 मई 2021- कोरोना (Corona) संक्रमण के दौरान समाज में एक सकारात्मक वातावरण बनाने के साथ ही जन जागरूकता के लिए जनपद में जिला प्रशासन और सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से आगामी 21 जून विश्व योग दिवस तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत जूम, फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया माध्यमों से एक माह तक प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास एवं योग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन ऑन लाइन चित्रकला, नृत्य, गायन, वादन, निबंध व क्विज प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न विषयों पर वेबिनार का भी आयोजन कर कोरोना संक्रमण से बचाव आदि विषयों पर चर्चा के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी। विशेषज्ञों के द्वारा आम लोगों में कोरोना को लेकर व्याप्त भय को देखते उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने कहा कि आगामी एक माह तक इन कार्यक्रम से निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग मिलेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह इस अभियान में जुड़कर लाभान्वित हों।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos