कोविड-19 होम टेस्टिंग किट कोविसेल्फ के लिये जारी की ICMR ने गाइडलाइन, आईये जानते है क्या है इस गाइडलाइन में

20 मई 2021 भारत में कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविड-19 की जांच के लिये इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने…

20 मई 2021

भारत में कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविड-19 की जांच के लिये इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने होम टेस्टिंग किट को बीते दिन बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी है। ICMR ने टेस्टिंग किट ‘कोविसेल्फ’ को मंजूरी देने के साथ ही इसके लिये गाइडलाइन जारी की है।

यह भी पढ़े…..

Almora- पुलिस के इस नेक काम की आप भी करेगें तारीफ, पढ़े पूरी खबर

कोविसेल्फ टेस्ट किट के घर में इस्तेमाल के लिए कंपनी ने भी जरूरी सावधानिया बरतने को कहा है। इसमें जिसमें इस टेस्टिंग किट के पार्टस को फ्रिज में नहीं रखने , टेस्टिंग किट को सूरज की सीधी रोशनी और बच्चों की पहुंच से दूर रखने, जांच करने के लिए साफ-सुथरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा है।

क्या है ICMR की कोविसेल्फ के लिये गाइडलाइन

इस टेस्ट किट का इस्तेमाल घर पर वही करें जिनमें कोविड-19 के लक्षण पाये गये हैं या वो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हो।

बार बार टेस्टिंग किट का इस्तेमाल ना करे और बिना बिना सोचे समझे इसे ना करें।

किट में दी गई गाइडलाइंस को पढ़े। इसके बारे में कोविसेल्फ ऐप में जानकारी ली जा सकती है। ICMR ने भी इसके लिये ग्राफिक्स और वीडियो लिंक भी जानकारी के लिये शेयर किए हैं।

कोविसेल्फ मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर से डाउनलोड करें। किट इस्तेमाल करने के लिए सभी यूजर्स को इसे डाउनलोड करना होगा।

यह भी पढ़े…..

ICMR ने दी टेस्टिंग किट Coviself को मंजूरी, अब घर में ही करें Corona टेस्ट

टेस्ट किट को इस्तेमाल करने वालों को टेस्ट किट का प्रयोग करने के बाद एप पर टेस्ट स्ट्रिप की तस्वीर लेनी होगी। इसके लिये पहले यह ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

मोबाइल फोन में इंस्टाल किये गये ऐप का डेटा एक सुरक्षित सर्वर में रखा गया है और यह डेटा ICMR की कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा हुआ है। आईसीएमआर की साइट पर यह डाटा स्टोर किया जायेगा। यहीं पर सभी डेटा को स्टोर किया जाएगा।

सरकार ने मरीजों की गोपनीयता बनाकर रखने की बात कही है।

इस टेस्ट किट से जो जिनकी जांच पॉजिटिव आयेगी उन्हे कोविड पॉजिटिव समझा जाएगा और दुबारा से उन्हे टेस्ट कराने की जरूरत नही होगी।

टेस्ट किट में पॉजिटिव आये लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है और उन्हे ICMR एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के तहत अपनी देखभाल करने की सलाह दी गई है।

ऐसे लोग जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट इस किट से निगेटिव आई है मगर उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये है उनको RT-PCR जांच कराने की सलाह दी गई है। कई बार कम वायरल लोड के कारण रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग में कोरोना की पुष्टि नही हो पाती है।

कोरोना के लक्षण वाले लोगों की होम टेस्ट किट से जांच निगेटिव आने वालों लोगों के मामलों को संदिग्ध मरीज माना जायेगा और RT-PCR जांच की रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आइसोलेशन में रहना होगा।

टेस्ट किट में टेस्ट करने की प्रक्रिया, परिणाम आदि के बारे में इसके मैनुअल पर जानकारी दी गई है। और इसका इस्तेमाल कंपनी के दिशा-निर्देशों के तहत ही करें और इस टेस्ट किट को इस्तेमाल करने के बाद किट के साथ आये सभी प्रकार के सामान को को बायोहैजर्ड बैग जो में बंद करके रख दे और इसके बाद इसका निस्तारण किट में दिये गये दिशा निर्देर्शों के तहत ही करें।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos