उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी (Narendra singh bhandari) का निधन

देहरादून। 20 मई 2021- उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह भंडारी (Narendra singh bhandari) का 92 वर्ष की उम्र में…

narendra-singh-bhandari-ka-nidhan

देहरादून। 20 मई 2021- उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह भंडारी (Narendra singh bhandari) का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बीती रात कोटद्वार के बलभद्रपुर स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है।

उत्तराखंड में पौड़ी विधानसभा सीट से विधायक नरेंद्र सिंह भंडारी ने वर्ष 2002 से 2007 तक नारायण दत्त तिवारी सरकार में बतौर शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया था। वह उत्तराखंड के एकमात्र ऐसे शिक्षा मंत्री रहे, जिनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 56 हजार नियुक्तियां हुई थी।

नरेंद्र सिंह भंडारी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी बढ़ा योगदान दिया था। उनके निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री समेत सभी राजनीतिक दलों, अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बताते चलें कि उनके पुत्र दीपेंद्र भंडारी वर्तमान में उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश सचिव हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos