रामगंगा जिला बनाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर, युवाशक्ति संगठन ने उठाई मांग

भिकियासैंण सहयोगी | तीन दशक से दूरस्थ तहसीलों को मिलाकर चली आ रही रामगंगा जिले की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है|युवा…

IMG 20190103 WA0025

IMG 20190103 WA0024

भिकियासैंण सहयोगी | तीन दशक से दूरस्थ तहसीलों को मिलाकर चली आ रही रामगंगा जिले की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है|युवा शक्ति संगठन ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है|
गुरूवार को रामलीला मैदान में युवा शक्ति संगठन द्वारा जिले की मांग को लेकर युवा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे,चौखुटिया,द्वाराहाट को मिलाकर रामगंगा जिले की मांग चली आयी है|जिला मुख्यालय की दूरी अधिक दूर होने से अनेकों योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों तक नहीं पहुच पाता है|

IMG 20190103 WA0025

भौगोलिक जटिलता के चलते रामगंगा जिला सृजन समय की मांग है|वक्ताओं ने कहा एकजूटता के साथ निर्णायक संघर्ष के लिये कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जायेगा|संगठन के संयोजक राकेशनाथ ने कहा अगामी 27फरवरी को युवा शिक्षा, स्वास्थ, पलायन व जिले की मांग को लेकर देहरादून में महारैली निकालेगें|सभा के बाद बाजार में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह को सौपे ज्ञापन में कहा है यदि समय रहते रामगंगा जिला नहीं बना तो तहसील में डेरा डालो,घेरा डालो कार्यक्रम शुरू कर देगें|इस मौके पर संयोजक राकेश गोस्वामी, राजेंद्र रौतेला,नीरज बिष्ट, श्याम बिष्ट, देवगिरी, लीला बिष्ट, दीपा गोस्वामी, उमेश नैनवाल, सोनू अग्रवाल, पुष्कर बंगारी,बालमनाथ,आनंदनाथ,शंकर फुलारा,राकेश बिष्ट, दरबानसिंह,मनोज शर्मा, पंकज बिष्ट,मोहनराम आदि मौजूद थे |