देहरादून। 18 मई 2021- उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे में 4785 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 79 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 295790 हो गई है
प्रदेश में कुल 209196 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके और अभी तक 5132 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 76232 है।
आज अल्मोड़ा में 295, बागेश्वर में 161, चमोली में 195, चंपावत में 124, देहरादून में 1226, हरिद्वार में 555, नैनीताल में 442, पौड़ी गढ़वाल में 509, पिथौरागढ़ में 118, रुद्रप्रयाग में 248, टिहरी गढ़वाल 348, उधम सिंह नगर में 372, उत्तरकाशी में 374 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।