Ranikhet- सड़क हादसे (Road accident) में बाइक सवार की मौत

ट्रक और बाइक की टक्कर (Road accident) में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रानीखेत, 17 मई 2021- ट्रक और बाइक की टक्कर (Road…

ट्रक और बाइक की टक्कर (Road accident) में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

रानीखेत, 17 मई 2021- ट्रक और बाइक की टक्कर (Road accident)में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मृतक युवक चौखुटिया निवासी बताया जा रहा है।

Corona Update- अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर इतने नये मामले, पढ़े पूरी खबर

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि सोमवार को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि पन्याली के पास मोड़ मे ऐक्सीडेंट (Road accident)हो गया है।

Bageshwar- मौसम विभाग के अलर्ट पर जनपद के अधिकारियों को किया गया सतर्क

जिस सूचना पर वह मय फोर्स के मौके पर पहुँचा जहाँ पर वाहन ट्रक संख्या HR38 AB-0337 व बाइक संख्या UK06AK-0942 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बाइक सवार नरेन्द्र सिह मेहरा पुत्र दान सिह मेहरा निवासी ग्राम पुराना डांग पो0 भगोती तहसील चौखुटिया उम्र 33 वर्ष जो दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था उसे 108 एम्बूलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुँचाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में मृतक का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर वाहन ट्रक चालक ओमवीर सिह पुत्र सत्यवीर सिह निवासी ग्राम मल्लुगढ़ी पो0 गैरई थाना इगलास जिला अलीगढ़ (उ0प्र0) के विरुद्ध थाना हाजा पर मृतक के पिता की तहरीर पर मु0अ0सं0 09/2021 धारा 279/304A भा.द.वि. पंजीकृत कर उसे हिरासत में लिया गया।

कोरोना से जंग की रणनीति तैयार करने वाले ग्रुप के चीफ साइंटिस्ट डॉ. शाहिद जमील (Shahid Jameel) का इस्तीफा, सबूतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया

उत्तरा न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें