साल के आखरी दिन 65 जरूरतमंदों के चेहरे पर छाई खुशी, रेडक्रास ने बांटे कंबल,अल्मोड़ा में खुलेगा वृद्धाआश्रम

अल्मोड़ा:- बेसहारा एवं निराश्रित लोगों को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा की ओर से कम्बल वितरण किया गया | इस अवसर पर प्रदेश के विधानसभा…

IMG 0112

IMG 0113

अल्मोड़ा:- बेसहारा एवं निराश्रित लोगों को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा की ओर से कम्बल वितरण किया गया | इस अवसर पर प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि जाड़ों के इस मौसम में निश्चित रूप से उन्हें सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा समय-समय पर घटित आपदाओं व अन्य अवसर पर आगे बढकर काम किया है जो हम सबके लिये अनुकरणीय है। इस अवसर पर 65 कम्बलों का वितरण किया गया। 
इस मौके पर जिलाधिकारी व अध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि रेड क्रास सोसाइटी द्वारा निकट भविष्य में जनपद में वृद्धाश्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है इसके लिये स्थान की उपब्धता हो गयी है इसका संचालन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा ही किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा रेड क्रास के खाते में धनरााशि जमा करने के लिये लोगों को समय-समय पर प्रेरित किया जाता है जिससे खाते में धनराशि जमा हो रही है।

IMG 0112

जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय रेड क्रास सोसाइटी द्वारा संचालित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सचिव रेड क्रास सोसाइटी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता ह्यींकि, चैयरमेन मैनेजिंग कमेटी किशन गुरूरानी, डा. आरएस शाही, बीएस मनकोटी सहित उनकी टीम द्वारा जो काम किया जा रहा है वह हम सके लिये प्रेरणादयी है। 
इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, अध्यक्ष नगर पालिका प्रकाश चन्द्र जोशी सहित अन्य लोगों ने इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की। इस कार्यक्रम में नवीन चन्द्र पाठक, जग बहादुर थापा, मोती लाल वर्मा, नवीन बिष्ट, कैलाश गुरूरानी, डा. जेसी दुर्गापाल, पुष्पा सती, राधा बंगारी, हेमलता भट्ट, नगर पालिका के समस्त सभासदों के अलावा सुशील जोशी, पीताम्बर पाण्डे, चन्द्रलाल वर्मा, देवाशीष नेगी, धर्मेन्द्र बिष्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन मीता उपाध्यक्ष ने किया।