केंद्र सरकार ने ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों के लिए जारी की नई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)

दिल्ली। 16 मई 2021- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लिए नई कोरोना…

corona

दिल्ली। 16 मई 2021- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लिए नई कोरोना संबंधी गाइडलाइन (Corona Guideline) जारी की है जिसके अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निगरानी, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और आइसोलेशन पर जोर दिए जाने की आवश्यकता है।

अच्छी खबर- कोरोना महामारी के दौरान आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अनिवार्यता नहीं

कोरोना संबंधी गाइडलाइन (Corona Guideline) में कहा गया है कि ग्रामीण स्तर पर कोविड के प्रबंधन हेतु बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे की योजना बनाते हुए गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों आदि द्वारा निगरानी, लक्षण पाए जाने पर कोरोना परीक्षण करवाने, होम और कम्युनिटी आधारित आइसोलेशन पर ध्यान दिया जाए तथा कोरोना संबंधी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाए।

देश की राजधानी में फिर बड़ा कोरोना लाकडाउन (Corona Lockdown)

जारी कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) देखें

E1fT2 bVgAAAEhG
E1fT7wmVIAU2fuW
E1fT70KVEAEobSt
E1fT71RVoAI2ED0

गांव वालों ने कोरोना (Corona) से मरे बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से किया इनकार, पुलिस वालों ने निभाया मानवता धर्म