देशव्यापी कोरोना महामारी के बीच जनता को राहत देते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा एक अच्छा कदम उठाया गया है। यूआईडीएआई ने बताया है कि कोरोना महामारी के दौरान किसी को भी प्रकार की सेवा/लाभ पाने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिखाना अनिवार्य नहीं है।
भारतीय क्रिकेट (cricket) टीम में चयनित हुआ उत्तराखंड का यह युवा
दूसरे शब्दों में कहा जाए कि अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं भी है तो आपको लाभ या सेवा लेने से वंचित नहीं किया जाएगा। यूआईडीएआई ने यह भी कहा है कि यदि किसी के पास आधार नहीं है अथवा यदि किसी कारण से आधार का ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पा रहा है, तो संबंधित एजेंसी या विभाग को आधार अधिनियम, 2016 की धारा 7 के अनुसार सेवा प्रदान करनी होगी और किसी भी व्यक्ति की पहचान के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करके व्यक्ति को वैरिफाई करना चाहिए।
उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अस्पतालो में बेड और आक्सीजन की उपलब्धता यहां करे चेक
बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए भी SOP जारी की है जिनके पास आधार कार्ड समेत कोई भी तय किए गए पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हैं।