Uttarakhand- विदेशो से corona vaccine मंगाने के लिये निकाला गया ग्लोबल टेंडर

देहरादून। 15 मई 2021- उत्तराखंड की जनता के लिए कोरोना वेक्सीन (corona vaccine) की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने ग्लोबल टेंडर आमंत्रित कर दिए…

Corona Vaccination

देहरादून। 15 मई 2021- उत्तराखंड की जनता के लिए कोरोना वेक्सीन (corona vaccine) की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने ग्लोबल टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट (cricket) टीम में चयनित हुआ उत्तराखंड का यह युवा

राज्य में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के प्रबन्धन के लिये राज्य की जनता को तत्काल Vaccinate किये जाने हेतु वैक्सीनों को अन्य देशों से इंपोर्ट करने के प्रयोजनार्थ समिति का गठन किया गया था। यह समिति वैक्सीनों को ग्लोबल टैंडर के माध्यम से खरीदने का कार्य करेगी।

गांव वालों ने कोरोना (Corona) से मरे बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से किया इनकार, पुलिस वालों ने निभाया मानवता धर्म

अब समिति द्वारा ग्लोबल टेंडर डॉक्यूमेंट तैयार कर उपलब्ध करा दिये गये हैं। टेंडर संबंधी अधिक जानकारी उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.uktenders.gov.in पर देखी जा सकती है।

उम्मीद जगाती खबर- 96 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना (Corona) को मात