Almora: रानीखेत में इस तिथि से शुरू होगा कोविड अस्पताल, 40 बेड की है व्यवस्था

रानीखेत, 14 मई 2021- जिला प्रशासन व सेना के सहयोग से रानीखेत में बनाया गया सिविल-मिल्ट्री संयुक्त कोविड केयर अस्पताल का 17 मई से संचालन…

almora-covid-hospital-will-start-from-this-date

रानीखेत, 14 मई 2021- जिला प्रशासन व सेना के सहयोग से रानीखेत में बनाया गया सिविल-मिल्ट्री संयुक्त कोविड केयर अस्पताल का 17 मई से संचालन होगा। इस अस्पताल के लिये डॉक्टर, नर्स अन्य आवश्यक संसाधन जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय हेतु पीपीई किट, आवश्यक दवाइयां एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था के लिये संयुक्त मजिस्ट्रेट को तत्काल डिमांड भेजने को कहा।

job alert – उत्तराखंड में इस विभाग में निकली विज्ञप्ति, ऐसे करे आवेदन

विगत दिवस रानीखेत के विधायक ने रानीखेत (Almora) में कोविड अस्पताल के लिये अपनी विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की थी इसके बाद आज जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों के साथ वर्चुअली एक बैठक कर इसकी रूपरेखा पर चर्चा की। कोविड केयर में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये के लिये स्थानीय अधिकारियों एवं सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डा. बी.के. गड़कोटी को दी गई है।

यह भी पढ़े…

Corona- अल्मोड़ा (Almora) में 3 महिलाओं व एक अधेड़ की कोरोना संक्रमण से मौत

Almora- रानीखेत व द्वाराहाट में स्थापित होंगे कोविड हॉस्पिटल, पढ़ें पूरी खबर

बैठक में 17 मई से इस अस्पताल को शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह अस्पताल जिला प्रशासन व सेना के सिविल-मिल्ट्री संयुक्त कोविड केयर अस्पताल के नाम से जाना जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पताल खोलने होगे जिससे की मरीजो का ससमय उपचार किया जा सके।

जिला अधिकारी ने बताया कि इस कोविड चिकित्सालय में 40 बेड होगे इसमें से 10 बेड आक्सीजन सुविधा के साथ स्थापित किये जायेंगे। बाद में इन सुविधायुक्त बेड को और बढ़ाया जायेगा। कहा कि इस चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाईयों और उपकरणों की व्यवस्था करने के बाद इसे चिकित्सालय के अधिकारियों को हस्तगत किया जा रहा है।

Almora- मेडिकल कॉलेज में तैनात आउटसोर्स कर्मियों का विरोध जारी

इस कोविड केयर सेंटर में सेना के कुशल चिकित्सको द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जायेगा। कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी और हल्के लक्षण वाले मरीजो के इलाज के लिये चिकित्सालय में अतिरिक्त बेड भी की व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़े…

Almora- प्रशासन ने तय की सब्जी और फलो की कीमतें, यहां देखें लिस्ट

रानीखेत में बन रहे इस कोविड केयर चिकित्सालय में आधारभूत चिकित्सकीय सुविधाओं के लिये ​रानीखेत के विधायक करन माहरा ने अपनी विधायक निधि से धनराशि दी है।

वर्चु्अल बैठक में सेना के कर्नल माथुर, मेजर ऋषि, संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सविता ह्यांकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल ढींगरा, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos