भतरौंजखान हादसा अपडेट:-एक युवक ने तोड़ा दम,तीन अस्पताल में भर्ती

भतरौंजखान सहयोगी :- भतरौंजखान के देवरापानी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है |जबकि तीन युवक घायल हैं | घायलों…

IMG 20181230 WA0030

IMG 20181230 WA0038

भतरौंजखान सहयोगी :- भतरौंजखान के देवरापानी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है |जबकि तीन युवक घायल हैं | घायलों का उपचार चल रहा है | पुलिस, राजस्व विभाग,आपदा प्रबंधन व 108 की टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से गहरी खाई से घायलों को अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने धामपुर निवासी एहसान को मृत घोषित कर दिया | जबकि विकास कुमार, ललित शर्मा व दीवेश का उपचार चल रहा है | इन्हें रानीखेत अस्पताल रैफर कर दिया गया है | प्रत्यक्षदर्शियों  से मिली जानकारी   के मुताबिक यह लोग यूपी 14एजे-7986 नंबर की कार से धामपुर से रानीखेत आ रहे थे |

IMG 20181230 WA0036