ब्रेकिंग-: थर्टी फर्स्ट मनाने रानीखेत आ रहे पर्यटकों की कार की गिरी खाई में प्रशासन मौके पर

भतरौंजखान सहयोगी :-धामपुर से थर्टीफर्स्ट मनाने रानीखेत आ रहे चार युवकों की कार देवरापानी भतरौंजखान के पास गहरी खाई में गिर गई | घटना में…

भतरौंजखान सहयोगी :-धामपुर से थर्टीफर्स्ट मनाने रानीखेत आ रहे चार युवकों की कार देवरापानी भतरौंजखान के पास गहरी खाई में गिर गई | घटना में चार युवकों के घायल होने की सूचना है| प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक एक युवक की हालत गंभीर है| सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान लाया जा रहा है, एक युवक का नाम ललित व दूसरे का विनोद बताया जा रहा है जबकि दो लोगों का नाम पता नहीं चल पाया है | दुर्घटनाग्रस्त कार सैंट्रो बताई जा रही है | 108 व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है, आपदा परिचालन केन्द्र के मुताबिक सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान लाया जा रहा है |