कोरोना (corona) का कहर: अल्मोड़ा (Almora) में मृतकों का आंकड़ा 100 के पार, नगर निवासी 36 वर्षीय युवक समेत 7 संक्रमितों की मौत

अल्मोड़ा (Almora), 14 मई 2021- जिले में कोरोना (corona) संक्रमण ने कहर मचाया हुआ है। बेस स्थित कोविड अस्पताल में 7 और संक्रमितों की मौत…

अल्मोड़ा (Almora), 14 मई 2021- जिले में कोरोना (corona) संक्रमण ने कहर मचाया हुआ है। बेस स्थित कोविड अस्पताल में 7 और संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लोग जिला मुख्यालय निवासी है। जिसमें एक 36 वर्षीय युवक शामिल है। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

job alert – उत्तराखंड में इस विभाग में निकली विज्ञप्ति, ऐसे करे आवेदन

जिले में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से लोग लगातार अपनी जान गंवा रहे है। कोविड अस्पताल बेस में हर रोज मरीजों की मौत हो रही है। 7 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। मृतकों में दो महिलाएं है।

Uttarakhand: कामरेड वीरेंद्र भण्डारी का निधन, सीपीएम ने दी श्रद्धांजलि

मृतकों में दो व्यक्ति जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं, जिसमें थाना बाजार निवासी एक 36 वर्षीय युवक व धारानौला निवासी एक 64 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। युवक को बीते गुरुवार की सुबह कोविड अस्पताल बेस में भर्ती किया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जबकि धारानौला निवासी बुजुर्ग को बीते 12 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन बीते गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

Chardham Yatra- यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किये वर्चुवली दर्शन

इसके अलावा चितई तिवाड़ी निवासी एक वृद्ध महिला की भी मौत हुई है। वह 70 वर्ष की थी। बीते 12 मई को वृद्धा को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीती रात करीब साढ़े 10 बजे वृद्धा की मौत हो गई।

कोरोना (corona) संक्रमण से जान गंवाने वाले अन्य 4 मृतक जिले के अलग—अलग तहसीलों के हैं। जिसमें रानीखेत निवासी एक 62 वर्षीय बुजुर्ग को बीते 12 मई को कोविड अस्पताल बेस में भर्ती किया गया था। बीते गुरुवार की दोपहर करीब 11.55 में उनकी मौत हो गई। वही, डुंगरा, धौलादेवी निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने भी बीते गुरुवार की दोपहर दम तोड़ दिया। उन्हें 5 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

प्रसिद्ध लोक कलाकार(Folk artist) महावीर प्रसाद का निधन

चनौदा, सोमेश्वर निवासी एक महिला भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई। महिला को बीते गुरुवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन कल रात उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह 55 वर्ष की थी। गनाई, चौखुटिया निवासी एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्हें बीते 7 मई को बेस स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुक्रवार यानि आज तड़के उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अल्मोड़ा में Corona के 142 नये केस,44 स्थानीय,7 ने गंवाई जान

बताते चले कि कोविड अस्पताल बेस में बीते दिवस 4 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद बीते गुुरुवार को व आज शुक्रवार को (खबर लिखे जाने तक) 7 मरीजों की मौत हुई है।

जिले में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 105 पहुंच गई है। लगातार हो रही मौतों से लोगों में भय का माहौल है।

Corona Update- उत्तराखंड में आज मिले 5775 नये संक्रमित, 116 की मौत