डीएलएड के प्रशिक्षण के अंतिम दिन, प्रतिभागियों ने साझा किए अनुभव

अल्मोड़ा:- राजकीय इंटर काँलेज गुरुड़ाबांज में  एनआईओएस द्वारा आयोजित द्विवर्षीय प्रशिक्षण के समापन के मौके पर सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को साझा…

IMG 20181230 WA0024
IMG 20181230 WA0024
photo -uttranews

अल्मोड़ा:- राजकीय इंटर काँलेज गुरुड़ाबांज में  एनआईओएस द्वारा आयोजित द्विवर्षीय प्रशिक्षण के समापन के मौके पर सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को साझा किया | प्रशिक्षणार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | अध्ययन केन्द्र के समन्वयक मोहम्मद अरमान ने प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को कक्षा तत्वों में देने का आह्वान किया | इस मौके पर संदर्भदाता नीरज कुमार फुलेरा, शिवशंकर भट्ट, डा. मेघना पंत सहित अनेक प्रतिभागी इस मौके पर उपस्थित थे |

IMG 20181230 WA0023
photo -uttranews