उत्तराखण्ड में COVID Curfew के दौरान अब इतने दिन खुलेगी सस्ता गल्ला की दुकाने

देहरादून। COVID Curfew के दौरान अब सस्ते गल्ले की दुकाने खुली रखने के आदेश राज्य सरकार ने दे दिये है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के हस्ताक्षर…

corona

देहरादून। COVID Curfew के दौरान अब सस्ते गल्ले की दुकाने खुली रखने के आदेश राज्य सरकार ने दे दिये है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि 9 मई को जारी आदेश में संशोधन करते हुए अब उत्तराखण्ड में सस्ता गल्ला की दुकाने COVID Curfew के दौरान भी सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक खुलेगी।

Almora- बिजली की लाइन बिछाने के दौरान हादसा, एक नेपाली श्रमिक की मौत, 3 झुलसे

ऐसा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण के लिये किया जा रहा है। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगले आदेशों तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।

Uttarakhand- कोरोना से आज फिर 122 की मौत, 7127 नए मामले


गौरतलब है कि बीते दिन ही राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारको को 10 किलो अतिरिक्त राशन दिये जाने की घोषणा की थी। राज्य सरकार के इस आदेश से 10 लाख कार्ड धारकों को फायदा पहुंचेगा।

सोमेश्वर में oxygen bed के लिये मंत्री रेखा आर्या ने विधायक निधि से दिये 75 लाख रूपये

वही सस्ता गल्ला की दुकाने 4 दिन खोले जाने के आदेश के बाद लगता है कि COVID Curfew की अवधि लंबी खिच सकती है।