Almora- मेडिकल कॉलेज में तैनात आउटसोर्स कर्मियों का विरोध जारी

अल्मोड़ा, 13 मई 2021- वेतन समेत अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर मेडिकल कॉलेज में तैनात ऑउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी…

almora

अल्मोड़ा, 13 मई 2021- वेतन समेत अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर मेडिकल कॉलेज में तैनात ऑउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को भी काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन किया। जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की।

इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि कहा कि कोरोना काल में बीते साल स्टॉफ नर्स, ओटी टैक्नीशीयन, एक्सरे टैक्नीशीयन समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हुई थी। जिसके बाद से कर्मचारी कोरोना काल में पूरे मनोयोग से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन कर्मियों का जीवन बीमा तक नहीं है।

कार्मिकों ने कहा कि एक ओर दिन में कर्मचारी संक्रमण के बीच सैंपलिंग कर रहे हैं, और रात में वहीं कर्मी अस्पताल में कोविड मरीजों की देखरेख समेत अस्पताल की ड्यूटी निभा रहे हैं। इसके बाद भी कंपनी की ओर से तैनात कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआईसी, एचआर और अन्य फंड काटे जाते हैं। जिनकी जानकारी तक कर्मचारियों को नहीं मिलती। आउटसोर्स कंपनी में शिकायत करने पर उनके नंबर तक रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिए जा रहे हैं।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बीच पूरे मनोयोग से काम करने के बाद समय पर वेतन भी नहीं मिलता, जिससे कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कर्मचारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

यहां नेहा कनवाल, रविना, मोनिका, रंजना, शिवानी जोशी, दीपीका समेत तमाम आउटर्सोस कर्मियों ने विरोध में काला फीता बांधकर काम किया।