Bhatronjkhan- खाई में गिरी बाइक(Bike fell into the ditch),1 की मौत 1 घायल

Bike fell into the dich

Road accident

भतरौंजखान से से करीब तीन किलोमीटर दूर भिक्यासैन मोटर मार्ग पर स्यालढुंगा के पास एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी(Bike fell into the ditch)।

भतरौंजखान, 13 मई 2021- भतरौंजखान से से करीब तीन किलोमीटर दूर भिक्यासैन मोटर मार्ग पर स्यालढुंगा के पास एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी(Bike fell into the ditch)।

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) आने के लिये ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल।

जानकारी के अनुसार Uk-19-A -3197 नंबर की बाइक में रामनगर के गुलरघट्टी निवासी दिशान और आसिफ भिकियासैंण को जा रहे थे। स्यालढूंगा के पास बाइक खाई में गिर गई।

इस घटना में दिशान s/o हनीफ की मौके पर मौत हो गई जबकि आसिफ s/o साहिद गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को रानीखेत रैफर कर दिया है। दोनों प्लंबर का कार्य करते हैं । स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनो को खाई से बाहर निकाला।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw