बृजेश ने बढ़ाया सोर घाटी का मान : स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन​शिप के फाइनल में

 रविवार को दमन व दीव के मुक्केबाज से होगा फाइनल पिथौरागढ़। 64वीं स्कूली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ के मुक्केबाज बृजेश टम्टा ने फाइनल में प्रवेश…

pithoragarh boxer boy brijesh

 रविवार को दमन व दीव के मुक्केबाज से होगा फाइनल

पिथौरागढ़64वीं स्कूली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ के मुक्केबाज बृजेश टम्टा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में बृजेश ने महाराष्ट्र के रवि राजेंद्र को पराजित किया। यह चैंपियनशिप 25 से 30 दिसंबर तक दमन में आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड राज्य बॉक्सिंग टीम में शामिल बृजेश ने सेमीफाइनल में 28-30 किग्रा भार वर्ग में शनिवार को रवि राजेंद्र को 3-2 से पराजित किया। रविवार को होने वाले फाइनल में बृजेश का मुकाबला दमन एवं दीव के नरेश पुन से होगा। यह जानकारी उत्तराखंड बॉक्सिंग टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में गए धर्मेन्द्र सिंह बोहरा ने दूरभाष पर दी।

गौरतलब है कि बृजेश वर्तमान में जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन देव सिंह मैदान में कोच प्रकाश जंग थापा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बृजेश के फाइनल में प्रवेश करने पर तमाम खेल प्रेमियों, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व विधायक मयूख महर, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, जिला क्रीडा अधिकारी संजीव पौरी आदि ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।