Almora- वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांध जताया विरोध

अल्मोड़ा, 12 मई 2021- लंबित मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भी नाराज कर्मियों…

almora

अल्मोड़ा, 12 मई 2021- लंबित मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भी नाराज कर्मियों ने बाहों में काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच कर्मी पूरे मनायोग से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे है। लेकिन इसके बाद भी बीते दो माह से कर्मचारियों को वेतन के लाल पड़े है। जिससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।

कहा कि कोरोना काल में पिछले साल स्टॉफ नर्स, ओटी तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हुई थी, जिसके बाद से कर्मचारी कोरोना काल में पूरे मनोयोग से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन कर्मियों का जीवन बीमा तक नहीं है वहीं, कंपनी की ओर से तैनात कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआईसी, एचआर और अन्य फंड काटे जाते हैं। जिनकी जानकारी तक कर्मचारियों को नहीं मिलती।

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि बीते दिनों अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान को भी ज्ञापन सौंपा था। लेकिन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें पूरी होने तक वह काला फीता बांध कर काम करेगें।

यहां काला फीता बांध कर काम करने वालों में रजनीश तिवारी, आशीष तिवारी, कामेश गोस्वामी, हिमांशु जोशी, गौरव कुमार, वंदना चौड़िया, कमलेश मिश्रा, पूजा फुलरा, रेनु सतवाल, शिवानी जोशी, सुष्मिता, किशन चंद्रा, वंदना लुईस समेत अन्य आउटसोर्स कर्मी मौजूद थे।