हवालबाग में 5 जनवरी से होगी क्रिकेट प्रतियोगिता,​अंतर्राष्ट्रीय ​क्रिकेटर एकता करेंगी प्रतियोगिता का उद्घाटन

अल्मोड़ा। मिलन क्रिकेट क्लब हवालबाग की ओर से हवालबाग खेल मैदान में 5 जनवरी से स्वर्गीय श्री दलजीत सिंह मेहरा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन…

अल्मोड़ा। मिलन क्रिकेट क्लब हवालबाग की ओर से हवालबाग खेल मैदान में 5 जनवरी से स्वर्गीय श्री दलजीत सिंह मेहरा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट करेंगी।
यह जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के संजय बिष्ट ने बताया कि उद्घाटन सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने की इच्छुक टीमें 4 जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं।
​विजयी टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।