मैलबोर्न टेस्ट : आस्टेलिया के दो विकेट गिरे

399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्टेलिया के 61 रन पर दो विकेट स्पोर्टस डेस्क मैलबोर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच…

http://www.espncricinfo.com/

399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्टेलिया के 61 रन पर दो विकेट

स्पोर्टस डेस्क

मैलबोर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्टेलिया ने 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूवात में ही दो विकेट गंवा दिये है। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट खोकर 106 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की दूसरी पारी कोई खास नही रही। आस्टेलिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया और भारत के बल्लेबाजों को चैन से खेलने नही दिया। भारत ने 28 रन के स्कोर पर एक एक कर तीन विकेट गंवा दिये । केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आकंड़ा पार कर सके। मंयक अग्रवाल नेे सबसे अधिक 42 जबकि ऋष्रभ पंत 33 और जीएच विहारी ने 13 रन बनाये । पुजारा और कप्तान विराट कोहली दोनो शून्य पर आउट हुए। पीजे कमिंस ने 6 विकेट लिये। पहली पारी में भारत को 292 रनों की विशाल बढ़त से कुल बढ़त 398 रनों की रही।

मैच के चौथे दिन खबर लिखे जाने तक आस्टेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 61 रनो पर 2 विकेट गंवा दिये है। अभी भी उसे जीत के लिये 355 रन बनाने है। जबकि दो दिन का खेल खेला जाना है। ऐसे में नतीजा निकलना निश्चित है। और आस्टेलिया के लिये स्थिति थोड़ा मुश्किल है। भारत की टीम शुरू से ही इस मैच में मजबूत स्थिति में रही। आस्टेलिया के गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी में पलटवार जरूर किया लेकिन भारत की पहली पारी की बढ़त से उसे ज्यादा फर्क नही पड़ा। और नतीजा यह निकला कि भारत की दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी के बावजूद आस्टेलिया को जीत के लिये 399 रनों का लक्ष्य मिला। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्टेलिया की बल्लेबाजी शुरू में ही लड़खड़ा गई। उसके सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच महज 3 रन बनाकर स्लिप में लपक लिये गये। उन्हे जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली द्धारा स्लिप पर लपके गये। वही मार्कस हैरिस भी कुछ खास नही कर सके। जडेजा की गेंद पर मारकस हैरिस 13 रन बनाकर मंयक अग्रवाल द्धारा लपके गये। उस्मान ख्वाजा 26 और शॉन मार्श 8 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है। । इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह पहली पारी के 292 रनों को मिलाकर भारत ने कुल 398 रन की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने छह विकेट लिए।