18+ Vaccination: नैनीताल में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा जोश

नैनीताल, 11 मई 2021 नैनीताल। नगर में 18 से 44 वर्ग के लोगों में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण (18+ Vaccination) की मंगलवार को सुबह 9 बजे…

18+ Vaccination

नैनीताल, 11 मई 2021

नैनीताल। नगर में 18 से 44 वर्ग के लोगों में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण (18+ Vaccination) की मंगलवार को सुबह 9 बजे से डीएसए मैदान में शुरुआत हो चुकी है। वैक्सीनेशन का शुभारंभ बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर के एस धामी द्वारा किया गया।

टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा जोश देखने को मिला और काफी संख्या में युवा टीकाकरण कराने पहुंचे थे।

नगर के युवा मोहित लाल साह ने कोविड टीकाकरण कराने के बाद कहा कि उनको अब काफी अच्छा महसूस हो रहा है, और उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी को कोविड वैक्सीनेशन कराना चाहिए।


दिल्ली निवासी रिया जोशी जो कि वर्तमान में नैनीताल में रह रही है, उन्होंने भी मंगलवार को अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया, जिसके बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है बल्कि सभी युवाओं को वैक्सीनेशन कराना चाहिए।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos