थाने के निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के सीओ

सीओ लोकजीत सिंह ने किया कालाढूंगी थाने का निरीक्षण शाकिर हुसैन कालाढूंगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी लोकजीत सिंह ने शुक्रवार को कालाढूंगी थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया…

kaldhungi thane ka co ne kiya nirkshan

सीओ लोकजीत सिंह ने किया कालाढूंगी थाने का निरीक्षण

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी लोकजीत सिंह ने शुक्रवार को कालाढूंगी थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान सीओ थाना परिसर में गंदगी फैली देख भड़क गए। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में इतनी गंदगी में सभी पुलिस कर्मी कैसे यहां रहते हैं। जब सीओ मेस में पहुंचे तो उनका पारा और भी चढ़ गयायहां खाने का सामान नमक, मिर्च आदि गंदे प्लास्टिक के डब्बों में भरकर रखा गया था। उन्होंने थाना प्रभारी को शीघ्र ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। सीओ लोकजीत सिंह ने थाना स्टाफ की बैठक लेकर क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखने व क्षेत्रवासियों से आपसी तालमेल बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध रजिस्टर सहित अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही माल खाना सहित शस्त्र भी देखे। बंदीगृह व बेरक का निरीक्षण करते हुए उन्होने सफाई का खास ख्याल रखने के निर्देश देते हुए साधारण बल्ब को हटाकर एलईडी बल्ब लगाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना प्रभारी नरेश चौहान, बेलपडाव चौकी प्रभारी सुशील जोशी, एसएसआई मो, यूनुस, एसआई सीएस कन्याल. बलवंत सिंह पटवाल, संजय बृजवाल, रजनी आर्या, चंद्र सिंह , सुभाष चौधरी, नवीन कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।