Corona virus in india: बीते 24 घंटे में 3.29 लाख नये केस, 3876 मौतें

नई दिल्ली, 11 मई 2021- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona virus in india) के 3.29 लाख से अधिक नये मामले दर्ज…

नई दिल्ली, 11 मई 2021- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona virus in india) के 3.29 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए है। वही, 3876 मरीजों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। राहत की बात यह है कि इसी अवधि में देश में रिकॉर्ड 3.56 लाख मरीज स्वस्थ हुए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार यानि आज देश में कोरोना संक्रमण के 3,29,942 नये मरीज मिले है। जबकि 3876 मरीजों की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 3,56,082 संक्रमित स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस (Corona virus in india) की 25,03,756 वैक्सीन लोगों को लगाई गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,29,92,517 हो गया और मरने वालों की कुल संख्या 2,49,992 हो गई है।

मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 15 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 26 अप्रैल को 3.19 लाख केस सामने आए थे।