शिक्षकों की रचनात्मक पहल, अब तक 1800 से अधिक बच्चों को स्वेटर बांट चुका है रचनात्मक शिक्षक मंडल

डेस्क:- रचनात्मक शिक्षक मण्डल का जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर अभियान अपने चरम पर है। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपलसाना,रामनगर में एक भव्य समारोह के…

IMG 20181228 WA0023

IMG 20181228 WA0025

डेस्क:- रचनात्मक शिक्षक मण्डल का जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर अभियान अपने चरम पर है।
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपलसाना,रामनगर में एक भव्य समारोह के माध्यम से विभिन्न विद्यालयो के 300 से अधिक बच्चों को स्वेटर वितरित की गयी। बीइओ बोहरा की मौजूदगी में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन श्रीवास्तव बन्धुओं का इस वितरण में विशेष सहयोग रहा।इस बीच शिक्षक मण्डल के प्रकाश फूलोरिया की पहल पर शहर के वरिष्ठ सर्राफ रमेश वर्मा ने अपने गांव मासी,अल्मोड़ा जनपद की मासी सीआरसी के 15 प्राथमिक विद्यालयों के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित की।

IMG 20181228 WA0024

इस अभियान के तहत अब तक 1800 से अधिक बच्चों को स्वेटर दी जा चुकी हैं।शिक्षकों की पहल को अब लोगों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है |लोगों का मानना है कि समाज सेेेेवा को जिस प्ररकारके मिशनरी भाव से यह काम किया है वह काबिलेतारीफ है|

IMG 20181228 WA0023