Almora- मोफा स्वयंसेवी संस्था द्वारा अल्मोड़ा को दिए गए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अल्मोडा। 09 मई 2021- मेडिकल ऑक्सीजन फॉर ऑल संगठन (मोफा) स्वयंसेवी संस्था द्वारा जनपद अल्मोड़ा (Almora) को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये गये है। जिला…

Almora

अल्मोडा। 09 मई 2021- मेडिकल ऑक्सीजन फॉर ऑल संगठन (मोफा) स्वयंसेवी संस्था द्वारा जनपद अल्मोड़ा (Almora) को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये गये है।

जिला सूचना विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि मोफा संस्थान द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत कई संस्थान से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरी उपकरणों हेतु वार्ता चल रही है।

Corona (कोरोना) आज उत्तराखंड में रिकॉर्ड 180 की मौत

बताया कि मोफा द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन थेरेपी महत्वपूर्ण होने के कारण 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की सहमति प्रदान की है जो जल्द ही जनपद को उपलब्ध हो जायेंगे।

Almora- कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना(corona), 165 संक्रमित मिले , अल्मोड़ा लोकल में 54