​राजुला मालूशाही का किया मंचन

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। संस्कृति मन्त्रालय के सहयोग से गुरुवार को कालाढूंगी रामलीला मैदान में सर्वोदय सेवा समिति, मुक्तेश्वर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी…

kaladhungi me sanskrtik karkram 1

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। संस्कृति मन्त्रालय के सहयोग से गुरुवार को कालाढूंगी रामलीला मैदान में सर्वोदय सेवा समिति, मुक्तेश्वर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राजुला मालूशाही के मंचन ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। लखनऊ और नैनीताल के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूर ने दीप जलाकर किया । इस दौरान कलाकारों ने लोक गीत ,झूला नृत्य,व अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । खटीमा के लोक गायक सुरेंद्र महर,व रश्मि रावत ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेश शाह संचालन चन्दन सिंह मेहरा ने किया। समिति की विजय लक्ष्मी थापा,किसान सेवा समिति अध्यक्ष शेखर जोशी,सभासद,कविता बालिया, हरीश मेहरा,व भाजपा नेता,गोपाल बुडलाकोटी,पुष्कर खनायत,नदीम खान,शाकिर हुसैन,संजीव बलिया,मन्नू पन्त आदि दर्जनों लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

kaladhungi me sanskratik karykram