Road accident- अल्मोड़ा में यहां खाई में गिरा वाहन चालक की मौत

Road accident

IMG 20210507 WA0043

भतरौंजखान, 07 मई 201- भतरौंजखान के समीप चरीधार के पास एक वाहन गहरी खाई (Road accident) में गिर गया। घटना में घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

थाना भतरौजखान से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर रोड पर चरीधार के पास एक चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पुलिस मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंची जहां वाहन संख्या यूपी 14 जीटी 9455 सड़क से करीब 50 मीटर खाई में गिरा हुआ मिला।

यह भी पढ़े….

Almora- पूर्व विधायक पहुँचे कोविड हॉस्पिटल, मरीजो के लिए दिए इलेक्ट्रिक कैटल, फल दूध

Uttarakhand- दर्दनाक सड़क हादसा (road accident), एक की मौत 2 घायल

वाहन में सिर्फ चालक अचेत अवस्था में मौजूद था जिसको खाई से निकालकर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा चालक उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक चालक की शिनाख्त विशन दत्त फुलारा पुत्र बच्ची दत्त फुलारा निवासी ग्राम-बावन पोस्ट ऑफिस- बिठौली, तहसील-द्वाराहाट जनपद-अल्मोड़ा उम्र 44 वर्ष हुई है मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तरा न्यूज़ youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw