कोरोना का कहर- अल्मोड़ा (Almora) में 9 लोगों की मौत, आज इतने लोगों में हुवी कोरोना की पुष्टि

07 मई 2021 अल्मोडा। जनपद अल्मोड़ा (Almora) में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी सूचना…

corona

07 मई 2021

अल्मोडा। जनपद अल्मोड़ा (Almora) में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज जनपद में 254 नए संक्रमित पाए गए हैं तथा 9 की मृत्यु हुई है

यह भी पढ़े….

मानवीय पहलू- बुखार से तप रहा था बुजुर्ग, गांव वाले भयभीत तब पुलिस (Police) पहुंची डोली लेकर

नये संक्रमित के लमगड़ा में 45, सल्ट में 52, ताड़ीखेत में 43, भैंसियाछाना में 7, ताकुला में 6, द्वाराहाट में 2, हवालबाग में 21 और लोधिया बैरियर में 2 केस मिले हैं। 76 केस अल्मोड़ा व आसपास के स्थानों से हैं जिनमे पाण्डेखोला, एनटीडी, खत्याड़ी, थपलिया, मकेडी, गोलना करड़िया, अल्मोड़ा बाजार, कसार देवी, दुगालखोला, करबला, जाखनदेवी, माल रोड, पोखरखाली, नरसिंह बाड़ी, कर्नाटक खोला, ऑफिसर कॉलोनी, थपलिया, तिलकपुर, तल्ला खोल्टा, स्यालीधार, चौसार, लक्ष्मेश्वर धारानौला, नई इंद्रा कॉलोनी आदि स्थानों से हैं।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिली, जानें योजनाएं

स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी (Dhauladevi) में आक्सीजन प्लान्ट का विधायक कुंजवाल द्वारा हुआ शिलान्यास

वर्तमान में अल्मोड़ा (Almora) जिले में 1363 एक्टिव मामले चल रहे है। अभी तक जनपद में कुल 6948 केस है जिसमे 5518 स्वस्थ हुए हो चुके हैं और 67 की मौत हुई है।

यह भी पढ़े….

अल्मोड़ा में हर शनिवार व रविवार को लगेगा पूर्ण कर्फ्यू (Corona Curfew), बाजार खुलते की समय सीमा भी घटाई

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos