अल्मोड़ा में 353 रिकॉर्ड कोरोना (Corona) केस, 2 की मौत

06 मई 2021 अल्मोड़ा जिले में 353 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। में आज  कुल 353 कोरोना पॉजिटिव केस आये…

06 मई 2021

अल्मोड़ा जिले में 353 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। में आज  कुल 353 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। पिछले 34 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6694 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- एक दिन का वेतन देंगे आईएएस, आईएएस एसोसिएशन ने लिया यह निर्णय

Almora- एसएसजे परिसर के योग विज्ञान विभागध्यक्ष भट्ट को मिला योग भूषण सम्मान

गुरूवार को धौलादेवी ब्लॉक में 117, द्वाराहाट ब्लॉक 42, ताड़ीखेत ब्लॉक 44 , भिकियासैंण 22 ब्लॉक, स्याल्दे ब्लॉक 17, सल्ट ब्लॉक 27, लमगड़ा ब्लॉक 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। इसके अलावा 11 लोधिया बैरियर से हैं।

यह भी पढ़े….

खुल गए भगवान बद्रीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट

63 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के खत्याड़ी, चीनाखान, रानीधारा, डीनापानी, खगमरा, कसार देवी, थपलिया, चम्पानौला, नंदा देवी, मटिना, जाखन देवी,एनटीडी, देवली, पपर शैली, ऑफिसर्स कॉलोनी, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, तल्ला खोल्टा, पूर्वी पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी आदि स्थानों से है।

यह भी पढ़े….

पिथौरागढ़ में फटा कोरोना (Corona) बम, 188 नये केस, एक ने तोड़ा दम

गुरूवार को कुल 353 नये मामले सामने आने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या
6694 पहुंच गई है। इनमें से 5156 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 1480 एक्टिव केस है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 58 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- एक दिन का वेतन देंगे आईएएस, आईएएस एसोसिएशन ने लिया यह निर्णय

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos