Almora- दोस्त की हत्या (murder) मामले में 2 और गिरफ्तार, अब तक 4 की गिरफ्तारी

murder

IMG 20210506 WA0022

अल्मोड़ा, 06 मई 2021- लमगड़ा थाना क्षेत्र के कलसीमा निवासी युवक की हत्या (murder) के आरोप में पुलिस ने 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

murder

लमगड़ा थाना क्षेत्र के कलसीमा निवासी युवक की हत्या (murder) के आरोप में पुलिस ने 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- उत्तराखंड बाल आयोग ने कोविड अस्पतालों में चाइल्ड वार्ड बनाने का दिया सुझाव

Almora- डिप्टी स्पीकर चौहान ने अस्पतालों हेतु विधायक निधि की अवमुक्त

अब तक इस मामले में 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 25 अप्रैल 2021 को थाना लमगड़ा में वादी शट महेश लाल पुत्र स्व0 पनी राम अल्मोड़ा द्वारा अपने भाई गिरीश लाल उम्र- 34 वर्ष पुत्र स्व0 पनी राम निवासीगण कलसीमा पो- चोमू अल्मोड़ा के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।

26 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली मौना से ल्वेशाल को जाने वाली सड़क के पास जंगल में शव पड़ा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामवासियों से शव की शिनाख्त करवाई तो शव की शिनाख्त गुमशुदा उपरोक्त गिरीश लाल के रूप में हुई।

मृतक के भाई महेश लाल की तहरीर पर थाना लमग़ड़ा में murder की धारा 302/201/120B अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सन्तोष देवरानी थानाध्यक्ष दन्या के सुपुर्द की गयी। उक्त मामले में पूर्व में 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है।

इसी क्रम में आज शेष वांछित अभियुक्त गिरीश लाल पुत्र बसंत लाल उम्र 25 वर्ष निवासी सिमल्टी, नर सिंह उर्फ नारायण सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी सिमल्टी जो स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के उपरान्त गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1