Nainital- आमरण अनशन पर बैठे होटल कर्मियों का अनशन समाप्त

03 मई 2021हिमानी बोहरानैनीताल (Nainital)। पिछले 63 दिन से आमरण अनशन में बैठे मनु महारानी के कर्मचारियों का आमरण अनशन सोमवार यानि आज समाप्त हो…

nainital-hotel-karmiyo-ka-aamran-ansan-smapt

03 मई 2021
हिमानी बोहरा
नैनीताल (Nainital)।
पिछले 63 दिन से आमरण अनशन में बैठे मनु महारानी के कर्मचारियों का आमरण अनशन सोमवार यानि आज समाप्त हो गया है। एसडीएम प्रतीक जैन द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त किया गया।

एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके लिए पूरे जनपद में संपूर्ण कर्फ्यू घोषित किया है और ऐसे में अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा था।

यह भी पढ़े….

Nainital- कोरोना महामारी को देखते हुए अधिवक्ताओं ने की ये मांग

Nainital- कोविड-19 से बचाव के लिये नगर पालिका ने किया विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज

जिसके चलते होटल कर्मियों से अनुरोध करते हुए सोमवार को उनका अनशन समाप्त करा दिया गया है। एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर होटल प्रबंधन से बात की जाएगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos