सड़क दुर्घटना में मारे गये अमान और शरीफ के निधन पर शोक

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। मंगलवार को हुए अलग अलग सड़क हादसों का शिकार हुए शरीफ और आमीन के निधन पर कालाढूंगी में शोक का माहौल है।…

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। मंगलवार को हुए अलग अलग सड़क हादसों का शिकार हुए शरीफ और आमीन के निधन पर कालाढूंगी में शोक का माहौल है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक शोक सभा कर मृतकों की आत्मा की शांति ​के लिये प्रार्थना करते हुए इस दारूण दुख की घड़ी में उनके परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
शोक सभा में कवि अग्रवाल ,शाकिर हुसैन,हरीश पांडे,जनक राज उप्पल,सरवर अली,नदीम अहमद,सलमान वारसी,मनोज बिष्ट,भगवत बिष्ट, अखिलेश वर्मा ,महमूद हसन ,राजू पांडे आदि व्यापारी उपस्थित थे।