Pithoragarh: जरूरी दवा और उपकरणों की आपूर्ति बनी रहे, प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) सहयोगी, 01 मई 2021- बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री और अरविंद पांडेय ने पिथौरागढ़ में महामारी…

corona

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) सहयोगी, 01 मई 2021- बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री और अरविंद पांडेय ने पिथौरागढ़ में महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रत्येक जनमानस को बचाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। उन्होंने आवश्यक मेडिकल व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली और कहा कि जिले में विभिन्न मेडिकल व्यवस्थाओं की किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। नियमित आवश्यक उपकरण, दवा आदि की मांग के हिसाब से आपूर्ति होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…

Pithoragarh- बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच यहां लिए गए 208 सैंपल

Pithoragarh- कोरोना संक्रमण से 5 और लोगों ने जान गंवाई

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में वर्तमान में 20 बेड आईसीयू में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 6 वेंटिलेटर, 87 ऑक्सीजन बेड के अलावा 194 बड़े तथा 365 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही है।

वीसी में मंत्री ने कहा कि इस दौर में पुलिस की जिम्मेदारी व चुनौतियां अधिक बढ़ गई हैं। इसलिए और अधिक ऊर्जा व मनोबल के साथ कार्य करें। विभिन्न समारोहों में आने वाले लोगों पर नजर बनाएं रखें। अधिक भीड़भाड़ न हो और बेवजह घूमने वालों पर अंकुश लगाया जाये। वीसी में सीडीओ अनुराधा पाल, सीएमओ डॉ. एचसी पंत, डीएसपी आरएस रौतेला मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos