Uttarakhand- कोरोना (Corona) वायरस ने छीन ली 122 जिंदगियां, 5654 नए मामले

corona

देहरादून, 30 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में कोरोना (Corona) कोना-कोना पहुंच लोगों की जिंदगियां लील रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से राज्य में 5654 मामले आए तो वही 122 लोगों की जान भी चली गई ।

अब उत्तराखंड में एक्टिव केस 55886 पहुंच गए हैं जबकि मौत का आंकड़ा 2624 पहुंच गया है। यहीं अभी भी 32399 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़े….

Nainital- बड़ा बाजार में लोगों के किए गए RT-PCR टेस्ट

Almora- रानीखेत व द्वाराहाट में स्थापित होंगे कोविड हॉस्पिटल, पढ़ें पूरी खबर

हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राज्य में आए Corona संक्रमण के मामलों में बागेश्वर में 26 चमोली में 264 चंपावत में 105 देहरादून में 1915 हरिद्वार में 856 नैनीताल में 999 पौड़ी में 366 पिथौरागढ़ में 66 रुद्रप्रयाग में 166 टिहरी गढ़वाल में 140 उधम सिंह नगर में 397 और उत्तरकाशी में 134 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अल्मोड़ा में 155 नए मामले सामने आए।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw