नैनीताल, 30 अप्रैल 2021- प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है, हालांकि उसकी रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 2 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू भी घोषित किया गया है, उसके बावजूद कोरोना पर रोकथाम नहीं लग पा रही है।
यह भी पढ़े….
लॉकडाउन की आहट के बीच नैनीताल (Nainital) से लौटने लगे मजदूर
नैनीताल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर रोज अलग-अलग क्षेत्रो में शिविर लगाकर लोगों के टेस्ट किए जा रहे है।
यह भी पढ़े….
Nainital- बाहरी राज्यों से आने वालों को अनिवार्य होगा होम क्वारंटीन
शुक्रवार को एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में बीडी पांडे अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण में शिविर लगाकर बड़ा बाजार, अंडा मार्केट आदि क्षेत्रों के लोगों के RT-PCR टेस्ट किए गए।
इस दौरान डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ. विशाल, डॉक्टर हिमानी पलड़िया नगर पालिका से हिमांशु चन्द्रा, दीपराज आदि मौजूद थे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos