जीपीएल का खिताब जैंती पैंथर्स के नाम,जागेश्वर टाइगर्स रही रनर अप

अल्मोड़ा: – दन्या खेल मैदान में खेली जा रही ग्रामीण प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट फाइनल जैंती पैंथर्स के नाम रहा| जागेश्वर टाईगर्स रनर अप रही…

IMG 20181226 WA0012

IMG 20181226 WA0012

अल्मोड़ा: – दन्या खेल मैदान में खेली जा रही ग्रामीण प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट फाइनल जैंती पैंथर्स के नाम रहा| जागेश्वर टाईगर्स रनर अप रही | बिना किसी शुल्क के आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के निर्णायक मैच को देने आसपास के सैकड़ों ग्रामीण व स्कूली छात्र मौजूद रहे | मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे रहे |
आयोजक हरीश सिंह चौहान ने बताया कि जीपीएल में शुभारम्भ के मुख्य अतिथि जिला अध्य्क्ष काँग्रेस पिताम्बर पांडेय, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तराखंड प्रभारी व जागेस्वर टाईगर्स टीम के आँनर गौरव पांडेय, व ब्लॉक अध्य्क्ष कांग्रेस कमेटी धौलादेवी पूरन बिष्ट, ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश जोशी, कुंदन गैड़ा, नगर अध्यक्ष दन्या कॉंग्रेस हरीश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा, अंकुर कांडपाल आदि मौजूद रहे |
अंपायर दीपक कुमार, सतेंद्र मिश्रा, गुरुविंदर, रहे।
फाइनल मैच का मुकाबला पहले टॉस जीत कर जैंती पैंथर्स टीम ने बल्लेबाजी की 20 ओवर में 144 का टारगेट दिया |
जबाब में जागेस्वर टाइगर्स पूरी टीम 13 ओवर में ही 81 पर आल आउट हो गयी
वही समापन समारोह में लक्ष्मी शिक्षा निकेतन स्कूल दन्या के बलिकाओं द्वारा रंगा रंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी गयी अतिथि द्वारा संबोधन में कहा गया की पहाड़ में इस तरह का ये क्रिकेट टूर्नामेंट सभी संसाधनों के साथ पहली बार आयोजित की जा रही हैं |
मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे ने इस आयोजन के लिए आयोजक हरीश सिंह चौहान की सराहना की |
कॉमेंटर का कार्य बसन्त पाण्डे, प्रकाश रावत, दिनेश भट्ट, योगेन्द्र रावत, ने किया कैमरामैन खजान पंत रहे |
इस मौके पर दयाल पांडेय, प्रधान लक्ष्मण डसीला, ग्राम प्रधान विवेक थापा, ग्राम प्रधान डीके जोशी, प्रधान गौली महेश जोशी, गोविंद जोशी, शंकर सिंह, गो मदन राम, संतोष प्रसाद, गिरीश पांडेय, बिशन भट्ट, जीवन सिंह, मनोज पन्त, लक्ष्मण सिंह डसीला, जीवन पंत, मनोज पंत, सुमित पांडेय, खजान जोशी, राम नरेश सोलंकी, मुकुल पन्त, खजान पन्त, योगेन्द्र सिंह रावत, गोविंद जोशी, रमेश भट्ट, मनोज पांडेय मोहित नेगी, आनन्द महेरा, कैलाश, हरीश चम्याल, नंद बाबा, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
——————-
जैंती पैंथर्स के भवान बोरा को मिला मैन आँफ दि सिरीज का खिताब

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज जैंती पैंथर्स से भवान बोरा को मिला।भवान बोरा ने पूरे सीरीज में 221 रन बनाए और सर्वाधिक 85 रन भी बनाये।बेस्ट गेंदबाज जगेवश्वर टाइगर्स के कप्तान बसंत भट्ट को मिला।पूरे सीरीज में 12 विकेट लिये। फाइनल का मैन ऑफ द मैच विजय जोशी को मिला।

IMG 20181226 WA0013