काल बनकर आया मंगलवार : 2 की मौत 4 की हालत गंभीर

कालाढूंगी में दो अलग अलग सड़क हादसों में 2 की मौत 4 की हालत गंभीर शाकिर हुसैन कालाढूंगी। मंगलवार का दिन दो युवकों के लिये…

कालाढूंगी में दो अलग अलग सड़क हादसों में 2 की मौत 4 की हालत गंभीर

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। मंगलवार का दिन दो युवकों के लिये काल का दिन साबित हुआ जब दो अलग अलग दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 5 निवासी शरीफ पुत्र लतीफ 32 वर्ष देर शाम को जंगल से अपने हाथ ठेले पर लकड़ी लेकर आ रहा था। हनुमान मंदिर के पास उसे स्कूल वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए कालाढूंगी अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ युवक की गम्भीर हालत देख हल्द्वानी रिफर कर दिया गया। घायल युवक की हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शरीफ को टक्कर मारने वाले स्कूल वैन के चालक सुभाष जोशी वार्ड नम्बर 2 को वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

वही इस घटना का पता चलते ही लोग युवक का हालचाल पूछने के लिये हल्द्धानी के लिये रवाना हुए। एक कार में सवार होकर जा रहे युवक का हालचाल पूछने के लिये युवकों की कार यहा चकलुवा के पास एक टैक्ट्रर ट्राली से टकरा गई। इस घटना में अरशद वारसीपुत्र सईद अहमद,राजा पुत्र मोहम्मद इस्लाम,समीर पुत्र अनीस अहमद निवासी वार्ड नम्बर 5 को हल्द्वानी सेन्टर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जबकि अमान (18 )पुत्र कफील अहमद,वसीम पुत्र याकूब निवासी वार्ड नम्बर 3 कालाढूंगी को बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अमान पुत्र ने दम तोड़ दिया। दर्दनाक हादसे में मारा गया अमान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जामा मस्जिद के सदर व प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष वकील अहमद के छोटे भाई का बेटा था दोनो हादसों से नगर में कोहराम मच गया है।